Ghar Me Padharo Gajanan Ji Mere | घर में पधारो गजानन जी मेरे


घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो 
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा मेरे घर में पधारो 

राम जी आना लक्ष्मण जी आना 
संग में लाना सीता मैया 
मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...

ब्रम्हा जी आना विष्णु जी आना 
भोले शंकर जी को ले आना 
मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...

लक्ष्मी जी आना गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना 
मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...

विघन को हरना मंगल करना 
कारज शुभ कर जाना 
मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...

Post a Comment

Support Us with a Small Donation