लाल लंगोटा, लाल सिंदूरी बदन पे सांजे हैं | Lal langota lal sindoori badan pe saanje hai

लाल लंगोटा, लाल सिंदूरी बदन पे सांजे हैं,
राम मगन हो, राम दीवाना छम – छम नाचे हैं,
सीने में सिया राम रहते हैं इन्हें हनुमान कहते हैं।
संकट मोचन बलकारी वीर बड़ा ही आला है,
राम प्रभु की विपदा को पल में इसने टाला है,
पांव में पैजनियां देखों रून जून बाजे हैं,
राम मगन हो राम दीवाना देखों छम – छम नाचे हैं,
सीने में सिया राम रहते हैं इन्हें हनुमान कहते हैं।
हाथों में खड़ताल लिए राम की महिमा गाता है,
राम बिना इस सेवक को और नहीं कुछ भाता है,
राम प्रभु को बजरंगी भाई सा लागे है,
राम मगन हो राम दीवाना देखों छम – छम नाचे हैं,
सीने में सिया राम रहते हैं इन्हें हनुमान कहते हैं।
सालसर में बाला जी करते वारे न्यारे हैं,
मेहंदीपुर में भूतों को पटक – पटक के मारे हैं,
हर्ष कहे सुमिरन से इनके संकट भागे हैं,
राम मगन हो राम दीवाना देखों छम – छम नाचे हैं,
सीने में सिया राम रहते हैं इन्हें हनुमान कहते हैं।

Image source:
'A Hanuman sculpture in Singapore' by Urban Kalbermatter, image compressed, is licensed under CC BY 2.0

Post a Comment

Support Us with a Small Donation