हनुमान जी का भजन: अंजनी का लाला रे | Hanumanji ka bhajan: anjani ka lala re

अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवाला रे,
जिस ने लिया तेरा आसरा उसके संकट को हर डाला रे,
अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला।
संकट मोचन नाम तिहारा शंकर के अवतार,
दुष्टों का दिल भय से कांपे सुन तेरी ललकार,
हे दयालु हे किरपालु, तेरी महिमा अप्रमपार,
अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला।
सिया राम के सेवक बन कर किए हैं अद्भुत काम,
लांग समुद्र लंका उजाड़ी लाए सिया पैगाम
संजीवनी तुम लाए गया रावन तुम से हार,
अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला।
ना जानू मैं सेवा भक्ती नहीं मुझको ज्ञान,
मैं सरल हूं सरल तुम्हारी देदो मुझको ज्ञान
चरणों में रहूं हर पल दम निकले तो तेरे द्वार,
अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला।

Post a Comment

Support Us with a Small Donation